ज्ञापन देकर की पुल की क्षतिग्रस्त साइड$ो को ठीक कराने की मांग
-लक्सर एसडीएम को ज्ञापन देते निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति के पदाधिकारी।
लक्सर।
निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति की टीम ने लक्सर उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर लादपुर कला से लंढोरा मार्ग पर सोलानी नदी पर बने पुल की क्षतिग्रस्त साइड$ो को शीघ्र ठीक कराए जाने की मांग की है। निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति की टीम ने बुधवार को 12 बजे तहसील परिसर पहुँच कर लक्सर उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन पत्र प्रेषित कर उनसे लक्सर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लादपुर कला से लंढोरा जाने वाली सड़क के सोलानी नदी के ऊपर बने पुल की बाढ$ में क्षतिग्रस्त दोनों तरफ की साइड$ो पर तत्काल मरम्मत कार्य शुरू कराए जाने की मांग की है। उपजिलाधिकारी ने आवश्यक कार्रवाई हेतु समिति के ज्ञापन पत्र को मुख्यमंत्री सचिवालय भेजे जाने का आश्वासन दिया है, इस अवसर पर निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता राजेश रस्तोगी ने कहा कि लक्सर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लादपुर कला से लंढोरा जाने वाली सड$क पर बना पुल दोनों साइडों से बाढ$ में क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण पूर्णतया बंद हो चुका है, जिस कारण वश इस पुल से गन्ना किसानों व नागरिकों का आना—जाना पूर्ण रूप से बंद हो गया है। जिस कारण आसपास के ग्रामीणों और गन्ना किसानों में भारी आक्रोश है, इसलिए उक्त पुल की मरम्मत का कार्य तत्काल शुरू कराया जाना जनहित में आवश्यक है।
राजेश रस्तोगी ने ज्ञापन पत्र की प्रति हरिद्वार के सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व लक्सर विधायक मौहम्मद शहजाद, प्रमुख सचिव पी$डब्लू$डी उत्तराखंड शासन एवं जिलाधिकारी हरिद्वार को भी भेजी है। ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में नीरज सागर, अनिल सैनी, देवेंद्र शर्मा, ज्ञानचंद, अनिल, गगन, नरेंद्र सिंह, सचिन, सोनू, जमशेद, आकिल हसन आदि शामिल रहे।
