एसपी देहात ने किया कोतवाली का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण
-कोतवाली का अद्र्धवार्षिक निरीक्षण करते एसपी देहात।
लक्सर।
एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने लक्सर कोतवाली का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मचारियों की बैरिंग व हवालात का भी निरीक्षण किया। कोतवाली के लंबित मुकदमों से संबंधित पत्रावलियों की भी जांच की।
एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने लक्सर पहुंचकर लक्सर कोतवाली का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोतवाली के शा ों की जांच की, उनके रखरखाव और संख्या की पड़ताल की। इसके अलावा आपदा व आपातकाल मे पुलिस द्वारा प्रयोग किए जाने वाले उपकरणों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कोतवाली की हवालात और पुलिस कर्मचारियों बैरिक के साथ ही कोतवाली के लंबित मुकदमा से संबंधित पत्रावली की जांच की। उन्होंने व्यवस्था ठीक ठाक मिलने पर संतोष जताया।
