सफलता तभी प्राप्त होती है जब एक संगठित टीम के रूप में कार्य किया जाए: रंजन कुमार
1 min read

सफलता तभी प्राप्त होती है जब एक संगठित टीम के रूप में कार्य किया जाए: रंजन कुमार

-भेल में आयोजित फु टबाल टूर्नामेंट में पुरस्कार के साथ विजेता टीम।
हरिद्वार।
बीएचईएल स्पोर्ट्स क्लब, हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय, बीएचईएल अन्तर इकाई फुटबाल टूर्नामेंट का आज समापन हुआ। सेक्टर-1 स्थित रामलीला ग्राउंड में आयोजित समापन समारोह के मुख्य अतिथि, बीएचईएल हरिद्वार के महाप्रबंधक एवं प्रमुख रंजन कुमार थे। इस टूर्नामेंट में बीएचईएल की 1 इकाइयों की टीमों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच बीएचईएल हरिद्वार तथा बीएचईएल भोपाल की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें भोपाल ने मेजबान हरिद्वार को 1 के अंतर से हराकर ट्राफी अपने नाम की। इस अवसर पर विजेताओं को सम्मानित करते हुए रंजन कुमार ने कहा कि खेल में हार या जीत से ज्यादा महत्वपूर्ण है खेल की गौरवशाली भावना को बनाए रखना। उन्होंने कहा कि खेल या जीवन के किसी भी कार्य क्षेत्र में सफलता तभी प्राप्त की जा सकती है जब एक संगठित टीम के रूप में कार्य किया जाए। भोपाल टीम के वासुदेव बास्केट को मैन आफ द टूर्नामेंट तथा हरिद्वार टीम के अवधेश कुमार को बेस्ट गोलकीपर का अवार्ड दिया गया। इस अवसर पर स्पोर्ट्स क्लब के संरक्षक संतोष कुमार गुप्ता एवं अन्य महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, स्पोर्ट्स क्लब कार्यकारिणी के पदाधिकारी तथा यूनियन एवं एसोसिएशन प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *