धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया किडजी स्कूल का वार्षिकोत्सव
1 min read

धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया किडजी स्कूल का वार्षिकोत्सव

-कार्यक्रम में नन्हें मुन्नों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
हरिद्वार।
किडजी स्कूल कनखल का नौंवा वार्षिकोत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। बुढी माता के समीप स्वंयर पैलेस में आयोजित वार्षिकोत्सव का शुभारंभ आरएसएस के पूर्व जिला संचालक व विभाग संपर्क प्रमुख रोहिताश कुंवर, पूर्व राज्यमंत्री प्रेमचंद्र शा ी, सरस्वती विद्या मंदिर भेल सेक्टर-2 के अध्यापक प्रवीण कुमार, आेमदत्त शर्मा, किडजी स्कूल की प्रधानाचार्य प्रियंका शर्मा, सौरभ सारस्वत, आेडी शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने गणेश वंदना, रामायण कविता, राधा कृष्ण नृत्य, देश भक्ति गीत, आपरेशन सिंदूर, गढ$वाली नृत्य आदि सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।
पूर्व राज्यमंत्री प्रेमचंद्र शा ी एवं अध्यापक प्रवीण कुमार ने वार्षिकोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। बेहतर शिक्षा ही जिम्मेदारी नागरिक बनाती है और देश की उन्नति में योगदान देती है। शुरूआती शिक्षा ही बच्चों के चरित्र निर्माण में निर्णायक भूमिका निभाती है। प्रधानाचार्य प्रियंका शर्मा ने सभी अतिथीयों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्कार और संस्कृति के साथ शिक्षा के अवसर प्रत्येक बच्चे दिए जाने चाहिए। देश एवं राष्ट्र का निर्माण कर्णधारों पर निर्भर होता है। उन्होंने कहा कि किडजी स्कूल में प्ले ग्रुप से कक्षा दो तक बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा दी जाती है। बच्चों को हिदंू संस्कृति का ज्ञान भी दिया जाता है। बच्चों द्वारा रामायण कविता की प्रस्तुति इसका उदाहरण है। सौरभ सारस्वत ने कहा कि किडजी स्कूल बच्चों का भविष्य निर्माण करने में सेतु का काम करता है। अभिभावकों को भी बच्चों की बौद्धिक क्षमताआें का आकलन कर उनके विकास में सहयोग करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन अनीता राठौर एवं रेखा शर्मा ने किया। आयुषी, नव्या, शिविका, पार्थ देव, स्तुति, काव्या, कविता आदि नन्हे मुन्नो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर रमणीक शाह, रेखा शर्मा, पार्षद शुभम मंदोला, कविता, अवंतिका आदि अतिथीयों के अलावा जिज्ञासा, रेखा शंखधर, संध्या रानी, प्रभा माहेश्वरी शिक्षिकाएं और बड$ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *