1 min read

खेल सुविधाओं को लेकर तैयार हो चुका है बड़ा इंफ्रास्ट्रचर: रेखा आर्या  

रुद्रपुर। खेल मंत्री रेखा आर्या ने शुक्रवार को रुद्रपुर के मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में जारी राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि एक जमाने में प्रदेश में खेल सुविधाओं की समस्या थी, लेकिन अब बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित कर लिया गया है। अब खिलाड़ियों को साधनों की चिंता करने की जरूरत नहीं है। सिर्फ अपने मन को साधने की जरूरत है। जिससे वह बड़ी उपलब्धियां हासिल कर सकें। उन्होंने कहा कि राज्य के लिए मेडल जीतने पर आउट ऑफ टर्न सरकारी नौकरी व अन्य सरकारी नौकरियों में 4 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान पहले ही कर दिया गया है। कहा कि प्रदेश सरकार 2030 में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स और 2036 में संभावित ओलंपिक गेम्स की कोई न कोई स्पर्धा प्रदेश में आयोजित करने के प्रयास करेगी। यहां उत्तराखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डीके सिंह, उत्तरांचल वॉलीबॉल एसोसिएशन महासचिव सपना राणा, उत्तराखंड साइकिलिंग एसोसिएशन अध्यक्ष विमल चौधरी, जिला ओलंपिक संघ अध्यक्ष नागेंद्र शर्मा, जिला क्रीड़ाधिकारी जानकी कार्की, जिला युवा कल्याण अधिकारी भूपेंद्र रावत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *