धनौरी में 115 लोगों ने किया रक्तदान
रुड़की। शुक्रवार को वी मार्क इंडिया लिमिटेड के धनौरी प्लांट में भूमानंद जीवन रक्षक हॉस्पिटल की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान को महादान इसलिए कहा जाता है क्योंकि एक व्यक्ति द्वारा दिया गया रक्त कई जीवन बचाने में मदद कर सकता है। रक्त केवल दान से ही एकत्र किया जा सकता है, इसे प्रयोगशाला में नहीं बनाया जा सकता। इसलिए हमें इस महादान कार्य का हिस्सा बनना चाहिए। वहीं कंपनी के एमडी विकास गर्ग ने भी फैक्ट्री कर्मचारियों को रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। शिविर में 115 लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर डायरेक्टर दीपक टीकले, ब्रिज भूषण गर्ग, राहुल वत्स, शैलेन्द्र पांडे, विनीत अग्रवाल, अभय गोयल, शिवदेव चौधरी, रूपेंद्र कैथ, रश्मिका सिंह व मानव संसाधन की टीम के लोग उपस्थित रहे।
